भिण्ड। भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौनेरा में शराबी छोटे भाई की उसके बडे भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों व अन्य किसी को शक न हो इसलिए भाई का शव फांसी के फंदे पर लटका दिया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम नौनेरा निवासी बनवारी जाटव 28 वर्ष का छोटा भाई कमलकिशोर 25 वर्ष शराब पीने का आदी था। शराब पीकर ज बवह घर आता तो उत्पात मचाता था। रोज-रोज की परेशानी से निजात पाने के लिए 6 अक्टूवर 2014 को मौका पाकर बनवारी ने अपने छोटे भाई कमलकिशोर की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर के ही एक कमरे में फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो पाया कमलकिशोर की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो बनवारी ने बताया कि उसका छोटा भाई कमलकिशोर शराब पीने का आदी होकर घर में उत्पात मचाता था। इसलिए उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी भाई बनवारी को गिरतार कर लिया है।