ग्वालियर। भिण्ड विकास खण्ड के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकाहा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक की गांव के ही एक शराबी युवक ने स्कूल के कमरे में घुसकर हत्या कर दी। शिक्षक की हत्या के बाद दहशत में आए स्कूली बच्चे स्कूल से डर की वजह से अपने-अपने घर चले गए। शराबी की दबंगाई के चलते स्कूल के अन्य शिक्षक भी अपने साथी शिक्षक की मदद नहीं कर पाए।
स्कूल में उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी साथी शिक्षक राजकुमार दौहरे ने आज यहां बताया कि भिण्ड के यदुनाथ नगर निवासी शिक्षक गजेन्द्र दौहरे 40 वर्ष कल शाम को शासकीय माध्यमिक विद्यालय अकाहा में अपने शिक्षक साथियों के साथ औचक निरीक्षक का इंतजार कर रहा था। तभी गांव का ही एक शराबी युवक बृजेन्द्र दौहरे स्कूल परिसर में आ गया। स्टाफ के शिक्षक शराबी युवक को स्कूल परिसर से बाहर भगाते वह बच्चों को पढा रहे शिक्षक गजेन्द्र दौहरे के कक्ष में घुस गया। जब शिक्षक गजेन्द्र दौहरे शराबी युवक को कमरे से बाहर निकालने लगे तो शराबी ने शिक्षक के एक चाटा मार दिया और फिर जमीन पर पटक कर उसकी मारपीट कर सिर में पत्थर मार दिया जिससे शिक्षक जमीन पर गिर पडा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बारदात को अंजाम देने के बाद शराबी भाग गया। शराबी युवक इतना अधिक आक्रोसित हो गया कि उसने हमारे शिक्षक साथी की स्कूल के अन्य शिक्षकों व बच्चों के सामने शिक्षक गजेन्द्र की हत्या कर दी और मौके से भाग गया। मृतक शिक्षक अपने पीछे पत्नी कल्पना दौहरे, चार बेटियां व एक बेटे को छोड गया है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि ग्राम अकाहा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गजेन्द्र दौहरे की स्कूल में ही हत्या की गई है। ऊमरी थाना पुलिस ने आरोपी शराबी बृजेन्द्र दौहरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) टीकमसिंह कुशवाह ने बताया कि अकाहा गावं के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गजेन्द्र दौहरे की गावं के ही शराबी युवक बृजेन्द्र दौहरे ने पीट-पीटकर कल स्कूल में ही हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया है। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्णमुरारी रायपुरिया को जिला शिक्षा अधिकारी एसएल तिवारी ने निलंबित कर दिया है। तथा कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा हत्यारोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जा रही है। हत्यारोपी बृजेन्द्र दौहरे की अभी तक गिरतारी नहीं होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि शिक्षक की ड्यूटी के दौरान हत्या हुई हैं। मृतक के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।