मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब से कई मौतों के बाद प्रदेश में शराबबंदी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ शराब दुकानें बढ़ाने के विचार भी सामने आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है।
ग्वालियर में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने शराबबंदी और नई आबकारी नीति के मुद्दे पर कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी हो तो पूरी शत प्रतिशत हो, डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर भी शराब नहीं मिले और अगर खुले तो किराने की दुकान की तरह हर क्षेत्र को नजदीक के स्थान की दुकान पर शराब मिले। अवैध शराब के कारोबार को रोकने उन्होंने शराब दुकानें बढ़ाए जाने के मुद्दे पर अपनी सहमति जताई है।