भोपाल । मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि व्यापमं घोटाले मामले में कई आरोपियों की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा पार्टी के ‘दुष्चक्र’ में फंस गए हैं। तन्खा ने कहा था कि व्यापमं घोटाला ऐसा सबसे बड़ा घोटाला है, जिस पर पर्दा डाले जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि इस मामले में 42 आरोपियों की मौत पर वे उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। गुप्ता ने कहा कि व्यापमं घोटाले की उच्च न्यायालय की देखरेख में जांच चल रही है, विशेष कार्यबल और विशेष जांच दल इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय को समय-समय पर जानकारी दे रहे हैं, उसके बाद भी तन्खा जैसे वरिष्ठ वकील का कांग्रेस के दुष्चक्र में फंसना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मामले में ज्यादातर मौतें प्राकृतिक हैं। जहां कहीं भी संदिग्ध मौत का मामला है, वहां न्यायिक जांच चल रही है। मामले का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। गरोठ उपचुनाव के पहले सार्वजनिक हुए कथित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ऑडियो टेप के बारे में गुप्ता ने कहा कि टेप अगर सही भी होता, तो भी ये नहीं कहा जा सकता था कि उसमें कोई बात गलत है। टेप में कथित तौर पर मुख्यमंत्री पार्टी के एक नेता को एक जाति विशेष के लोगों को पार्टी के पक्ष में लाने और इसके ऐवज में उसे सम्मानित करने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी नेता का पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए उत्साहवर्धन करने में कोई गलत बात नहीं है। इसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसी कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *