भोपाल | मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कुछ अधिकारी सोमवार को भोपाल पहुंचे हैं। जांच का नेतृत्व कर रहे सीबीआई के संयुक्त निदेशक आर. पी. अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि “हम देश को निराश नहीं करेंगे।” इससे पहले एसटीएफ के अधिकारियों ने सीबीआई के अधिकारियों से चर्चा की और दस्तावेज सौंपे।
व्यापमं घोटाले के लिए गठित सीबीआई की जांच टीम के प्रमुख, अग्रवाल अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार दोपहर दिल्ली से भोपाल पहुंचे।
अग्रवाल ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच सौंपी है, जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, उसी के आधार पर जांच की दिशा तय होगी।”
सीबीआई जांच को लेकर आम लोगों में जगी उम्मीदों और आकांक्षाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर अग्रवाल ने कहा, “हम देश को निराश नहीं करेंगे।” अग्रवाल की सोमवार शाम एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह मामला सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने 40 सदस्यीय टीम गठित की है। अब तक इस मामले की जांच उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी की निगरानी में एसटीएफ कर रहा था।
सीबीआई जांच दल के प्रमुख अग्रवाल के भोपाल पहुंचने से पूर्व ही सोमवार को सीबीआई के कुछ अफसर भोपाल पहुंच गए और उन्होंने अपने अभियान शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अफसरों की एसटीएफ के दो अफसरों -कमल मौर्य और राजेश चंदेल- से चर्चा हुई। सीबीआई दफ्तर में हुई चर्चा के दौरान कुछ दस्तावेज भी सौंपे गए हैं।
लगभग दो वर्ष पूर्व जुलाई 2013 में व्यापमं घोटाले का खुलासा होने पर यह मामला एसटीएफ को सौंपा गया था और फिर उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल 2014 में एसआईटी बनाई, जिसकी देखरेख में एसटीएफ जांच कर रहा था।
सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई, 2015 को व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *