भोपाल ! व्यापमं घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे खनिज कारोबारी सुधीर शर्मा ने आखिरकार कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके बाद मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सीजेएम) पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत ने उन्हें आरक्षक भर्ती मामले में एन दिन की हिरासत में एसटीएफ को सौंप दिया है। एसटीएफ अब सुधीर को शनिवार को अदालत में पेश करेगी। वहीं सब इंस्पेक्टर भर्ती गड़बड़ी में अदालत ने एसटीएफ से प्रतिवेदन मांगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती परीक्षा में सुधीर शर्मा को आरोपी बनाया है। उस पर आरोप है कि परीक्षा में भारी-भरकम राशि लेकर लोगों का चयन कराने में उसने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इस मामले मे ंप्रकरण दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। इस पर एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम रखा था।
वहीं फरारी के दौरान सुधीर की अग्रिम जमानत याचिका स्थानीय अदालत के बाद हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर देने के बाद सुधीर की मुश्किलें बढ़ गई थीं। प्रदेश की राजनीति में शर्मा के रसूख को देखते हुए घोटालों और घपलों में उनकी गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण को काफी अहम माना जा रहा था। इस बीच शुक्रवार सुबह उसने अदालत पहुंचकर आत्मसर्मपण कर दिया।
इससे पहले कोर्ट ने 21 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान उन्हें 5 अगस्त तक का समय दिया था, लेकिन एसटीएफ की आपत्ति के बाद समयावधि घटाकर 22 जुलाई कर दी गई थी। लेकिन वह नहीं पहुंचे। इस पर सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी ने फैसला सुनाते हुए शर्मा को 28 जुलाई तक कोर्ट में पेश होने का समय दिया था। सुधीर शर्मा ने कोर्ट में याचिका लगाते हुए संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश पर आपत्ति जताई थी। शर्मा के वकील ने कोर्ट से संपत्ति कुर्क किए जाने संबंधी दस्तावेज मांगे थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि व्यापमं फर्जीवाड़े में सुधीर शर्मा का नाम 29 नवंबर 2013 को जुड़ा था। तब सुधीर शर्मा को पहली बार एसटीएफ ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद सुधीर शर्मा को 23 दिसंबर 2013 को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। तब सुधीर शर्मा पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ एसटीएफ थाने पहुंचा था। उस समय सुधीर शर्मा को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
लक्ष्मीकांत शर्मा का करीबी रहा है सुधीर: सुधीर शर्मा एक हाईप्रोफाइल खनन कारोबारी है। वह पूर्व उच्च शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का करीबी रहा है। आरएसएस का कार्यकर्ता रहा सुधीर शर्मा तेजी से कारोबार जगत की सीढिय़ां चढ़ा है। यह माना जा रहा है कि सुधीर शर्मा के गिरफ्त में आने के बाद और भी कई रहस्य उजागर हो सकते हैं। साथ ही कुछ दूसरे नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिनके लिए सुधीर शर्मा ने काम किए थे।