भोपाल ! मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पांच और प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की। सीबीआई में अब तक दर्ज प्राथमिकी की संख्या अब 32 हो गई। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दर्ज की गई पांच प्राथमिकी में पहली प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 (द्वितीय) को लेकर है, इस मामले में दो को आरोपी बनाया गया है। दूसरी प्राथमिकी में अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, जिसने वर्ष 2008 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक किया था।
सीबीआई ने तीसरी प्राथमिकी में 24 लोगों को आरोपी बनाया है। यह आरोपी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 में हुई गड़बड़ियों में लिप्त थे। चौथी प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर दर्ज की गई है। इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने पांचवीं प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 केा लेकर दर्ज की है। इसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई द्वारा सोमवार को दर्ज की गई पांच प्राथमिकी में मान्यता परीक्षा अधिनियम, धोखाधड़ी, साजिश सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से कई मामले स्थानीय पुलिस और एसटीएफ द्वारा पूर्व में ही दर्ज किए जा चुके थे।
सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 9 जुलाई को शुरू की थी। सीबीआई द्वारा सोमवार को पांच और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अब तक दर्ज प्राथमिकी की संख्या 32 हो गई है।