भोपाल ! मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा वर्ष 2012 में आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा एक अस्वाभाविक मौत को भी सीबीआई ने जांच के दायरे में लिया है। व्यापमं घोटाले की सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रही सीबीआई ने मंगलवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में 18 आरोपियों के खिलाफ मप्र पात्रता परीक्षा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जबलपुर के राजपूत वेटनरी कॉलेज के एक कमरे में रहने वाले बृजेश राजपूत (26) की 22 अक्टूबर, 2010 में हुई अस्वाभावित मौत को भी जांच के दायरे में लिया है। बृजेश ग्वालियर में व्यापमं घोटाले को लेकर दर्ज एक मामले में आरोपी थी।