भोपाल ! व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं)घोटाले में फंसे पूर्व लक्ष्मीकांत शर्मा को सोमवार को एसटीएफ ने अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें 20 जून तक पुलिस रिमांड पर एसटीएफ को सौंप दिया है।
एसटीएफ ने लक्ष्मीकांत शर्मा को सोमवार को दोपहर न्यायाधीश अभिलाषा एन मवार की अदालत में पेश किया। अदालत में एसटीएफ ने कहा कि हार्ड डिस्क से मिले डाटा को लेकर उन्हें अभी लक्ष्मीकांत शर्मा से और पूछताछ करना है। एसटीएफ के वकील का कहना था कि गांधीनगर गुजरात जो हार्ड डिस्क भेजी गई है, उसमें जिन छात्रों के नाम हैं उसके संबंध में श्री शर्मा से पूछताछ करनी है। इसलिए उन्हें 23 जून तक रिमांड पर सौंपा जाये। दूसरी तरफ श्री शर्मा के वकील ने एसटीएफ की पुलिस रिमांड मांगे जाने का विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल से एसटीएफ पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है एवं कल भी उनसे पूछताछ की गई है इसलिए रिमांड की आवश्यकता नहीं है। उन्होने एसटीएफ पर श्री शर्मा को जानबूझकर फंसाने का आरोप भी लगाया।

अदालत में सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में श्री शर्मा के समर्थक मौजूद थे। भीड़ को देखते हुए कोर्ट ने शर्मा को छोड़कर सभी लोगों को बाहर रहने के आदेश देते हुए रिमांड पर फैसला कुछ देर के लिए टाल दिया था। बाद में अदालत ने एसटीएफ के तर्क को उचित मानते हुए पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दे दिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री को व्यापमं की संविदा शिक्षक वर्ग-2 और 3 वर्ष, 2011 में हुए घोटाले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ छह माह पहले दो अलग-अलग परीक्षाओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

अदालत द्वारा पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने के बाद बाहर आए पूर्व मंत्री ने यहां मौजूद अखबार नवीसों से खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि, यह सत्य पर आक्रमण है। उन्होनें कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। और सत्य की अवश्य जीत होगी।

व्यापम फर्जीवाड़े में रविवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को एसटीएफ कार्यालय में रखा गया था। यहां उनसे देर रात तक पूछताछ की गई। वहीं श्री शर्मा ने आज सुबह उठने के बाद चाय पीने के बाद पूजन की इसके बाद एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधीर शाही और अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) आशीष खरे ने पुन: पूछताछ शुरू कर दी। आज भी उनसे सघन पूछताछ की गई। बताया गया है कि इस दौरान श्री शर्मा ने घबराहट होने की शिकायत की इस पर एसटीएफ अधिकारियों ने पूछताछ रोक दी। साथ ही उनका चिकित्सा परिक्षण कराया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

व्यापमं घोटाले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद उनके नजदीकी तथा फरार आरोपी सुधीर शर्मा की तलाश तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की अलग-अलग टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई है। भोपाल में आकृति गार्डन नेहरु नगर स्थित उनके निवास सहित उनके व्यावसायिक ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है। हाल ही में एसटीएफ ने उन पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ सुधीर शर्मा से जुड़े दूसरे शहरों के लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि फोन टेपिंग से भी उनकी लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही है। इधर पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के बाद सुधीर शर्मा के आत्मसमर्पण करने अथवा उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई है।

इधर गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज भोपाल में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। श्री शर्मा शिवराज सिंह सरकार में पिछली मर्तबा उच्च तकनीकी और जनसंपर्क जैसे महत्त्वपूर्ण ओहदे के मंत्री रहे चुके हैं। इस बार वे सिरोंज से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *