शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सोमवार को शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर जनता से वोट मांगे। इस दौरान बदरवास में एक आमसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की भोली-भाली जनता से विकास के नाम पर वोट ले लिए और वोट लेकर लोगों पर नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगा दिया। ज्योतिरादित्य ने कहा कि अब जनता की बारी है 12 मई को इस नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से देकर इन भाजपाईयों की विदाई कर दो। बदरवास की इस आमसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री ओमकार मरकाम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे। सभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। हर दुख व सुख में इस क्षेत्र की जनता के साथ रहे हैं। किसानों पर जब पाले की बात हो या सूखे की। हर बार वह इस क्षेत्र के किसानों के साथ रहे हैं।
सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपके नोटों को कागज के टुकडों में बदला उनसे अब हिसाब चुकाने का समय आ गया है। इसलिए 12 मई को एक-एक व्यक्ति अपने घर से निकले और इस नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से दे जिससे पता चल सके कि जनता की ताकत क्या है। सडकें बनाने का काम और गांव-गांव तक बिजली और ट्रांसफार्मर पहुंचाने का काम मेरे केंद्र में ऊर्जा मंत्री रहने के दौरान हुआ। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रेलवे मार्ग का विस्तार किया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार के मुखिया के नाते उनका इस क्षेत्र की जनता से पारिवारिक संबंध है। सिंधिया ने कहा कि यहां की जनता खुश तो सिंधिया परिवार का मुखिया यानि की मैं खुश और यदि जनता दुखी तो सिंधिया परिवार का मुखिया भी दुखी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से उनके राजनीतिक संबंध नहीं है बल्कि परिवार के एक मुखिया के नाते संबंध हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आने के दो दिन के अंदर ही किसानों के ऋण माफ किए गए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में आते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया। अभी तक 40 हजार किसानों का 55 लाख रुपए का ऋण माफ किया जा चुका है। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच है कि गरीब परिवारों की उन्नति के रास्ते खुले इसलिए कांग्रेस का संकल्प है कि हर गरीब परिवार को 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे और यह राशि परिवार की महिला के खाते में आएगी।
बदरवास की सभा को प्रदेश के मंत्री ओमकार मरकाम ने भी संबोधित किया। इस दौरान श्री मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने बैंकों की सफाई कर दी जबकि देश के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जा रहे हैं और जो किसान शेष रह गए हैं उनके भी आचार संहिता के बाद ऋण माफ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार जो वादा करता है उसे पूरा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *