जम्मू। जम्मू कश्मीर के कटरा में त्रिकुट पर्वत पर विराजी माँ वेष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एक नवंबर रविवार से रोजाना 7 हजार की बजाय अब 15 हजार यात्री मातारानी के दर्शन कर सकेंगे।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से जुड़ी बाध्यता भी खत्म कर दी गई है।
दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में कोरोना टेस्ट कराना होगा। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भी टेस्ट होंगे।
श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी है। सोशयल डिस्टनसिंग, मास्क से लेकर कोरोना के सम्बंध में जारी गाइडलाइंस का पालन जरूरी होगा।