इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर एक वृद्व समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी कुलवंत कौर (70) ने कैंसर बिमारी से तंग आकर आज सुबह आत्महत्या कर ली।
सुबह में जब उनके परिजनों ने पंखा से लटकते देखा तो वे लोग पुलिस का इस बात की जानकारी दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुजकर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया ।सूत्रों के अनुसार एक अन्य घटना में जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में विजय मालवीय ने गले में फंदा डालकर कल शाम आत्म हत्या कर ली।
मालवीय के परिजनों ने फंदा काटकर उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में जितेन्द्र (24) तोमर ने पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर ली पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।