ग्वालियर। वृद्ध जन हमारी धरोहर हैं एवं उनका सम्मान करना हमारा अपना कर्तव्य होना चाहिए। यह बात भारत सरकार के ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज वार्ड 32 में आयोजित ज्येष्ठजन-श्रेष्ठजन सम्मान, वार्ड रत्न सम्मान समारोह एवं विकास की एक डगर (द्वितीय सोपान) पत्रिका के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने वार्ड में आयोजित ऐसे अनोखे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए वार्ड 32 को आदर्श वार्ड का पर्याय बताया।
सम्मान समारोह में वार्ड रत्न सम्मान से डॉ. पुनीत रस्तोगी (हदृय रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. पुरेंद्र भसीन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) को सम्मानित किया गया। इसके साथ की वार्ड के ऐसे 11 वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया जिन्होने अपने जीवन के 80 वर्ष पूर्ण किए एवं साथ ही समाज में विशेष रूप से योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आर.के. उपाध्याय एवं आभार ई. आर.पी. अग्रवाल ने व्यक्त किया। पार्षद अनीता राजेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों के सत्कार में पुष्पगुच्छ भेट किया। कार्यक्रम में साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति राकेश माहौर उपस्थित रहे।