जबलपुर | जबलपुर जिले में 31 जुलाई को एक दिन में 2 लाख 35 हजार पौधे लगाये गये थे जबकि वन विभाग द्वारा चलाये गये प्रदेश व्यापी हरियाली महोत्सव के तहत जिले को 2 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया था। जबलपुर के विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजो नागरिकों ने वृक्षारोपण के कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की। वनमंडल सामान्य द्वारा इंटेक चेप्टर जबलपुर के सहयोग से रानी दुर्गावती संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कमिश्नर दीपक खाण्डेकर ने वृक्षारोपण के कार्य में उत्कृष्ट सहयोग देने के लिये संस्थाओं और नागरिकों को वनविभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छटवीं बटालियन के कमांडेट अशोक गोयल, वन संरक्षक एच.एस. मोहन्ता, इंटेक के संयोजक डा. आर.के. शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री खाण्डेकर ने कहा कि संस्कारधानी की विभिन्न संस्थाएं और नागरिक हर अच्छे कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हैं। जितनी अपेक्षा होती है उससे कई गुना अधिक सहभागिता होती है, और कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करते हैं।
जिन संस्थाओं को वृक्षारोपण के लिये पुरूस्कृत किया गया उनमें छटवी बटालियन, एम.पी.ई.वी., कंटोमेंट बोर्ड, पश्चिम मध्य रेल सौरभ कालोनी, नेताजी सुभाषचंद मेडिकल कॉलेज, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप, 29 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस, मॉडल स्कूल, मारथोमा स्कूल सिहोरा, ग्रामज्योति सिहोरा, महार्षि स्कूल सिहोरा, शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरपुर, शासकीय छात्रावास सुंदरपुर, शासकीय शाला लोहकरी, नाचिकेता कॉलेज विजय नगर, सेंट्रल अकादमी विजय नगर, गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल सुकरी, सेंट जोसफ नीमखेड़ा, गुरूगोविंद सिंह इंजिनियरिंग कॉलेज कुकरीखेड़ा, अशोक रंग्गा, कविता रंग्गा, नरेश रंग्गा बरगी, शिवकुमार पटेल, किशन पटेल पाटन, सहित अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *