भोपाल। पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के दौरान पुलिस बल की कमी दिखाई नहीं दे, इसे लेकर पुलिस मुख्यालय प्लान बना रहा है। इस प्लान के तहत वीकली आॅफ पर जाने वाले पुलिसकर्मियों की पूर्ति एसएएफ, होमगार्ड और पीटीएस के बल से की जा सकती है। वहीं जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाया जाएगा। हालांकि रोस्टम सिस्टम लगभग दो साल पहले भी बनाया गया था, लेकिन साप्ताहिक अवकाश इस सिस्टम पर सफल नहीं हो सका था। अब एक बार फिर से जिलों में यही सिस्टम बनाया जा रहा है। पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने साप्ताहिक अवकाश को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसमें फील्ड में तैनात करीब 56 हजार पुलिसकर्मियों में से रोजाना आठ हजार  स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश मिलना था। इधर भोपाल पुलिस ने जो रोस्टर सिस्टम बनाया था उसके अनुसार दो साल पहले हर दिन 650 पुलिसकर्मियों और अफसरों को रोजना अवकाश दिया जाना था।

प्रदेश में 1101 थाने, 576 पुलिस चौकियां, जिला बल और पुलिस लाइन में रिजर्व बल की संख्या करीब 56 हजार है। इसमें सिपाही से लेकर एएसपी स्तर तक के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। शुरूआत में आठ हजार के लगभग पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा, उसे पीछे आधार यह है कि पहले फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को इसका लाभ दिया जाए।

सूत्रों की मानी जाए तो अफसरों ने ये आठ हजार पुलिसकर्मी एसएएफ, पीटीएस और होमगार्ड शाखा से लेना तय कर सकते हैं। पूर्व में कमलनाथ सरकार के दौरान भी ऐसा ही प्लान बनाया गया था। इससे पहले भी साप्ताहिक अवकाश देने की तीन बार कवायद हुई, लेकिन इसे लागू नहीं करवाया जा सका। वहीं डीएसपी और एएसपी के अवकाश पर होने पर उनका प्रभार उस दिन किसी अन्य अफसर को दिया जा सकता है। इस सब के बावजूद वीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस को परेशानी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *