मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में लाल परेड ग्राउण्ड पर शनिवार की रात को विख्यात संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर भी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ गये। इस आशय की घोषणा संगीतकार द्वय ने स्वयं अपनी प्रस्तुति के बीच में की। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जो उस समय दर्शक दीर्धा में थे, ने इसके बाद दोबारा मंच पर जाकर संगीतकार द्वय के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से जुड़ने की सराहना की। श्री चौहान ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू किये गये अभियान से विशाल-शेखर के जुड़ने का स्वागत करते हैं।