नई दिल्ली, । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर लंबी बातचीत की है। दोनों नेताओं ने भारत-रूस संबंधों पर चर्चा की और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे का सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस विषय में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने 11 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने बातचीत का ब्योरा देने से इंकार कर दिया है। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अभी वह केवल इतना कह सकते हैं कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की गयी। यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों नेताओं के बीच सीरिया संकट के बारे में भी चर्चा हुई, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस विषय पर अधिक जानकारी उनके पास नहीं है
उल्लेखनीय है कि पूर्व रूसी राजनयिक को ब्रिटेन में जहर दिए जाने के बाद से पश्चिमी देशों और रूस के बीच विवाद चरम पर है। पश्चिमी देशों के साथ रूस के गहराते विवाद के बीच मोदी और पुतिन की बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।