नई दिल्ली… मैदान पर रेकॉर्ड बनाने से लेकर कमाई के मामले में भी विराट कोहली इस वक्त टॉप पर हैं। यह जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि उनकी सैलरी इस वक्त इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से काफी कम है। पिछले साल कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे और दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सभी खेलों के खिलाड़ियों में शामिल इकलौते क्रिकेटर थे।

इसके बावजूद बोर्ड की तरफ से मिलने वाली सैलरी और मैच फीस मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट से पीछे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को भी उनसे ज्यादा वेतन मिल रहा है। हालांकि, वेतन बढ़ाने की कोहली की मांग को सीओए चीफ ने मान लिया है और जल्द ही उनका वेतन दोगुना हो सकता है।

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार विराट कोहली साल 2016 में दुनिया में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर थे। पिछले साल विराट कोहली ने करीब 141 करोड़ और नब्बे लाख रुपये की कमाई की। जहां से विराट को सबसे ज्यादा आमदनी होनी चाहिए, वहीं विराट दुनिया के बाकी दो खिलाड़ियों से पिछड़ जाते हैं और अपने कोच रवि शास्त्री से भी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इग्लैंड के जो रूट इस क्षेत्र में सालाना कमाई में उनसे आगे हैं।

स्टीव स्मिथ इस मामले में जहां साल भर में साढ़े नौ करोड़ रुपये कमाते हैं तो जो रूट की कमाई करीब नौ करोड़ रुपये है। विराट कोहली की गाड़ी यहां करीब साढ़े छह करोड़ रुपये सालाना पर ही आकर थम जाती है। यह वह सालाना कमाई है जो इन खिलाड़ियों को वेतन के रूप में अपने-अपने बोर्डों से मिलती है। साल में बीसीसीआई से प्राप्त होने वाली अनुबंध राशि (2 करोड़ रुपये) और मैच फीस को मिलाकर विराट कोहली का वेतन करीब साढ़े छह करोड़ रुपये के आसपास ही बैठता है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई सालाना साढ़े सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान कर रहा है।

ऐसा इसलिए भी है कि टीम इंडिया का कोच बनने के बाद रवि शास्त्री को अपने बाकी दूसरे कामों (कॉमेंट्री, कॉलम लिखना आदि) बंद करना पड़ा। बोर्ड के नए नियमों के अनुसार हितों के टकराव के चलते हर किसी को ऐसा करना पड़ता है। इस बदली सूरत में बीसीसीआई उनको क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करता है। इसी वजह से कोच रवि शास्त्री का सालाना वेतन कप्तान विराट कोहली से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *