ग्वालियर | विभागीय अमला मजबूत सूचना तंत्र विकसित करे, जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी संबंधी सूचना तत्काल मिल सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री पी.नरहरि ने ऑपरेशन विशुद्व की समीक्षा बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अमले को दिए।
बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री नरहरि ने जोर देकर कहा कि विभाग की कार्रवाई केवल घरेलू गैस के सिलेंडर जब्त करने तक ही सीमित न रहे। अपितु आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत हर अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने दर्ज प्रकरणों में मजबूती के साथ साक्ष्य रखने को भी कहा, ताकि दोषियों से अधिक से अधिक जुर्माना वसूला जा सके। साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रभावी ढंग से अंजाम दी जा सके।
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को भी हिदायत दी कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए विशेष मुहिम जारी रखें। उन्होने कहा खाद्य पदार्थाे के अधिकाधिक नमूने लेकर जाँच कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी श्रीमती विदिशा मुखर्जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *