भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम दिए गए संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम में अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की तमाम चेतावनियों के बावजूद भी राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम और उसको लेकर पर्याप्त समय मिलने के बावजूद कोई तैयारियाँ नहीं की। यह उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में ऑक्सीजन बेहद आवश्यक है, लेकिन प्रदेश सरकार पर्याप्त मात्रा में उसकी आपूर्ति और उसके उत्पादन को बढाने असफल रही है।
उन्होंने कहा कि होशंगाबाद के बाबई में 200 टन क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की घोषणा भाजपा सरकार के समय में हुई, लेकिन घोषणा पर अमल नहीं हुआ। प्रदेश सरकार जनता को ऑक्सीजन और रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर सही जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के पॉजिटिव रेट और रिकवरी रेट को भी सच्चाई से दूर बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ति जनता को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी व्यवस्थाओं को सुधारा जाए।