भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र के कांगेस विधायक पर चार लोगों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके भिण्ड आ रहे थे।
गांेहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने आज यहा बताया कि गोहद विधायक रणवीर जाटव कल रात्रि को गोहद से भिण्ड आ रहे थे तभी भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर बंजारे का पुरा के पास 4-5 लोगों ने विधायक की गाडी पर पथराव कर दिया जिससे गाडी के कॉच टूट गये। इस पथराव के बाद भी जब विधायक की गाडी नहीं रुकी तो हमलावरों ने गोलियां भी चलाई। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने विधायक रणवीर जाटव की रिपोर्ट पर त्रिलोक बंजारा, जितेन्द बंजारा, गम्भीर बंजारा और अरुण दौहरे को पकड कर इन चारों के खिलाफ दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
गोहद विधायक रणवीर जाटव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। विधायक का कहना है कि मेरे विधायक पिता माखन लाल जाटव की तरह मेरी भी हत्या की साजिश की जा रही है। जिन लोगों ने मेरे पिता की हत्या की थी वही लोग अब मेरी हत्या कराना चाह रहे है।
विधायक रणवीर जाटव का आरोप है कि जिन लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया है उनसे मेरी कोई दुश्मनी नहीं है इस हमले के पीछे जो लोग है उनके चेहरे बेनकाब होने चाहिये। पुलिस राजनैतिक दवाव में उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। विधायक का कहना है कि मेरे दुश्मन मेरी सुपारी देकर हत्या कराना चाहते है। अगले साल होने बाले विधानसभा चुनाव से पहले मेरी हत्या भी करा दी जाये।
उल्लेखनीय है कि गोहद से कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव के पिता विधायक माखनलाल जाटव की 13 अप्रैल 2009 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माखन लाल जाटव की हत्या के बाद गोहद में उप चुनाव में रणवीर जाटव विधायक चुने गये थे।