भोपाल। देश का 14वां राष्ट्रपति चुनने के लिए आज देशभर की विधानसभा में वोटिंग हो रही है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश विधानसभा में भी विधायक और सांसद
वोट डालने पहुंच रहे हैं। भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना पहला वोट डाला। बता दें कि मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। गिनती 20 जुलाई को होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा स्पीकर सीताशरण शर्मा ने भी वोट डाला। वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी वोट डालने पहुंचे। वोटिंग के दौरान विधानसभा में विधायक कतार में खड़े दिखे। एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है।