भोपाल। सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। अब तक विधानसभा के 50 से अधिक कर्मचारी और 10 विधायकों के  कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। इनमें से पांच की पुष्टि हो चुकी है। सदन में प्रवेश के लिए विधायकों के कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना कोविड 19 टेस्ट कराया है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधानसभा द्वारा जिलों से मंगाई गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 5 विधायक कोरोना संक्रमित निकले हैं। कोरोना के चलते विधानसभा सत्र की तीन दिन की अवधि को और छोटा किए जाने की कवायद के बीच विधायकों को जांच के बाद प्रवेश देने और वर्चुअल तरीके से सदन की कार्यवाही में शामिल होने का फैसला लिया जा चुका है। बीस जिलों के कलेक्टरों ने अपने यहां के विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट भेजी है और 32 जिलों की रिपोर्ट अभी आना शेष है। इस बीच जो विधायक सदन की बैठक में नहीं जाना चाहते और कोरोना जांच नहीं कराना चाहते हैं, उनके द्वारा विधानसभा सचिवालय को सूचना देकर वर्चुअल माध्यम से सदन की कार्यवाही में शामिल होने की सूचना देने का क्रम जारी है।

विधानसभा सत्र के दौरान नव निर्वाचित विधायकों की शपथ होगी। इसके लिए विधायकों को विधानसभा की ओर से सूचना देकर शपथ लेने के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि 28 विधानसभा के लिए 2 नवम्बर को उपचुनाव हुए थे जिसके परिणाम 10 नवम्बर को घोषित हुए हैं। इसके बाद डेढ़ माह से निर्वाचित विधायकों को शपथ का इंतजार है।

जिन विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एमएलए योगेंद्र सिंह बाबा, लाखन सिंह यादव, मालिनी गौड़, सुनीता पटेल, सिद्धार्थ कुशवाहा के नाम शामिल हैं। शाम तक सभी जिलों के कलेक्टरों की रिपोर्ट विधानसभा को मिलने के बाद असली स्थिति सामने आ सकेगी। कल प्रोटेम स्पीकर और विधानसभा के प्रमुख सचिव ने भी कोरोना जांच कराई थी जिनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली है। उधर विधायक विश्राम गृह के 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद अब नई जांच रिपोर्ट वायरल नहीं की जा रही है। विधानसभा के सत्कार अधिकारी भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। ये सभी किसी न किसी तरह से विधायकों व उनके साथ रहने वालों के संपर्क में रहते हैं।

तीन दिन के सत्र में कोरोना के हालातों को देखते हुए कल टली सर्वदलीय बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसर रिपोर्ट देंगे और कोरोना के हालातों के बारे में बताएंगे। इसके बाद यह तय होगा कि सदन कितने समय तक चलना चाहिए। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसके लिए आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *