इंदौर। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद स्कॉटलैंड से हफ्ते भर पहले वहां से इंदौर लौटे 29 वर्षीय व्यक्ति में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे शहर के एक सरकारी अस्पताल के अलग हिस्से में भर्ती किया गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रभारी सुमित शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि मरीज कोरोना वायरस के उसी नए प्रकार से संक्रमित है जो ब्रिटेन में सामने आया है।
मरीज में वैसे तो लक्षण नजर नहीं आ रहे, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन विशेष निगरानी में अलग रूम में रखा गया है। यहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। आइसोलेशन के स्टैंडर्ड को फॉलो करते हुए इलाज शुरू किया गया है। इनके सैंपल को हम वायरस के वेरियंट की जांच के लिए दिल्ली या पुणे भेजेंगे। रिपोर्ट के बाद ही आगे का इलाज किया जाएगा।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि हमने पुणे की वायरोलॉजी लैब और एनसीडीसी दिल्ली से मंजूरी ले ली है। यदि जरूरत हुई, तो वायरस का म्यूटेशन पता करने के लिए उसकी जेनेटिक सिक्वेंसिंग करवाई जा सकती है। इसके लिए सैंपल्स बाहर भेजे जाएंगे। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया ने बताया कि यात्रियों की जांच की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे सभी 5 दिसंबर के पूर्व आए थे। 21, 22, 23 दिसंबर को आने वाले यात्रियों की जांच की जाना है। हमारे यहां इन तारीखों पर यात्रा करने वाला कोई यात्री नहीं आया है।