भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विदिशा में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भावुक हो उठे और उन्होंने विदिशा से अपना अभिन्न रिश्ता बताया और कहा कि वे विदिशा को स्मार्ट सिटी बनाकर कर्ज उतारेंगे। चौहान यहां से विधायक और सांसद रहे हैं। चौहान ने कहा कि भले ही मैं भोपाल में रहूं, पर मेरी आत्मा विदिशा में रमती है। विदिशा को सुपर स्मार्ट सिटी के रूप में संवारकर कर्ज उतारूंगा। चौहान ने जनसभाओं के अलावा यहां रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। मतदान 12 अगस्त को होना है।
चौहान ने कहा कि विश्व की अनाज मंडियों में विदिशा के चमकीले गेंहू की धमक है। यहां औद्योगिक विकास की संभावनाओं का अधिकतम दोहन किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगने से काश्तकारों को उत्पादन का लाभ मिलेगा, युवकों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया का मिशन देकर देश को मेन्युफैक्च रिंग हब बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। मेक इन इंडिया के समानांतर मेक इन मध्यप्रदेश भी राज्य के नौजवानों और उद्यमियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि नौजवानों को औद्योगिकीकरण की आवश्यकताओं के अनुरूप स्किल इंडिया में हुनर सिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। स्किल इंडिया के तहत प्रदेश में 15 रीजनल सेंटर खोले जा रहे हैं। इनके केंद्र 35 स्थानों पर स्थापित कर युवकों को प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर हाथ को काम और हर खेत को पानी हमारी प्रतिबद्घता है।
चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में हर मंडल से मतदान केंद्र तक बहनों को जीवन सुरक्षा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नगरीय निकाय चुनाव में 12 अगस्त को अधिक से अधिक मतदान कर भारतीय जनता पार्टी के हाथ में विदिशा नगरपालिका की कमान सौंपकर नगरीय विकास की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के अवसर का लाभ उठाएं।