भोपाल। कोलार इलाके में मूक-बधिर नाबालिग से सामूहिक ज्यादती का मामला सामने आया है। वह तीन मई से अपने घर से लापता थी। लावारिश हालत में मिलने पर उसे गौरवी संस्था के पास भेज दिया गया था। यहां पर उसने अपने परिजनों को ज्यादती की बात बताई। पुलिस ने अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि वारदात लॉक डाउन के चलते भारी पुलिस बल की चैकसी के बीच हुई है। हालांकि पुलिस मामला संदिग्ध मानकर चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी कोलार इलाके में रहती है। वह मूक-बधिर है साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर है। उसका इलाज भी चल रहा है। वह कई बाद अपने घर से बगैर बताए ही निकल जाती थी और दो-तीन दिन में लौट आती थी। घर वाले उस पर हमेशा ही नजर रखते हैं इसके बावजूद वह घर से कहीं भी चली जाती है। गत तीन मई को भी वह घर से बाहर निकल गई थी। पैदल चलते-चलते वह घर से दूर निकल गई। लोगों ने उसे रास्ते में भटकते हुए देखा तो गौरवी संस्था को सूचना दी गई। उसे पिपलानी स्थित गौरवी संस्था के कार्यालय में लाया गया। यहां पर पूछताछ करने पर उसने अपने घर व परिवारजनों के बारे में बता दिया। इधर उसके गायब हो जाने के बाद से परिजन भी परेशान थे तथा उसकी तलाश में जुटे थे। जैसे ही उन्हें नाबालिग के गौरवी संस्था में होने की जानकारी मिली। वे वहां पर पहुंच गए। नाबालिग ने परिजनों को अज्ञात दो युवकों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई। घटना की शिकायत पिपलानी थाने में कर दी गई। चूंकि नाबालिग कोलार इलाके से गायब हुई थी इसलिए पिपलानी पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी कोलार थाने भेज दी। कोलार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल के कोलार थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नाबालिग 6 साल की उम्र से घर से लापता हो रही है। हर बार वह घर लौटने के बाद मूंछ वाले दो युवकों द्वारा ज्यादती करने की बात बताती है। मेडीकल रिपोर्ट में भी पिछले कुछ दिनों में उसके साथ बलात्कार होने की बाद स्पष्ट नहीं हुई है।