ग्वालियर । शहर में अवर्षा की स्थिति में जल समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 47 व 53 के अंतर्गत लक्कडखाना क्षेत्र में विभिन्न 6 धुलाई सेन्टरों के औद्योगिक नल कनेक्शन काटे गए। कार्यवाही के दौरान सहायक यंत्री केसी अग्रवाल, उपयंत्री प्रवीण दीक्षित, एम एम चौबे सहित राजकुमार भटनागर, राजेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद श्याम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सहायक यंत्री के अनुसार निगमायुक्त विनोद शर्मा के निर्देशानुसार शहर में विभिन्न वाहन धुलाई सेंन्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसमें कनेक्शन क्रमांक 18276 गौरीशंकर, 18358 प्रभुदयाल शर्मा, 18280 ज्ञानसिंह पुत्र भगवान सिंह, 161670 कमल यादव पुत्र भगवान, 159402 छोटू उर्फ विजेन्द्र यादव एवं 151348 अमर सिंह पुत्र भगवान सिंह के नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। इसके साथ ही सभी धुलाई सेंन्टर संचालकों को हिदायत दी गई कि यदि पुनः कनेक्शन चालू किए तथा धुलाई करते पाए गए तो ऐसी स्थिति में 5 हजार रुपए का जुर्माना एवं दंडात्मक कार्यवाही की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *