ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक द्वारा चोरी के वाहनों को बेचने में संलिप्त पाए जाने पर आरक्षक अजय शर्मा को पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने देहात थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं देहात थाने के टीआई एवं जांच अधिकारी उदयभान सिंह यादव ने पिछले 2 दिन में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चोरी के वाहन और टेªक्टर-ट्रॉली बरामद की हैं। यह सभी वाहन भी देहात थाना परिसर में फिलहाल रखे गए हैं। पुलिस की दबिश में बरामद हुई वाहनों में आरक्षक अजय शर्मा की संलिप्तता सामने आई है।
पुलिस आरक्षक अजय शर्मा के चोरी के वाहन बेचने में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने आरक्षक अजय शर्मा को देहात थाने से हटाकर लाइन भेज दिया है। कल पुलिस अधीक्षक की टीम आरोपी आरक्षक अजय शर्मा को साथ लेकर मुरैना गई जहां से चोरी के बेचे गए टेªक्टर-ट्राली तथा और बाइकें बरामद की गई है। बताया गया है कि वाहन चोरों का अर्न्तराज्यीय गिरोह आरक्षक अजय शर्मा के संपर्क में था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा उत्तरप्रदेश के इटावा, आगरा, कानपुर जैसे महानगरों से वाहनों को चोरी कर के भिण्ड लाया जाता था और उनको यहां फर्जी कागजात तैयार कराकर बेच दिया जाता था। भिण्ड से चोरी किए गए वाहनों को उत्तरप्रदेश तथा ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, दतिया में बेचा जाता था। अजय शर्मा को पुलिस में होने का पूरा लाभ मिलता था कोई उस पर शक भी नहीं करता तथा उससे लोग वाहन खरीद लेते थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि पुलिस आरक्षक अजय शर्मा वाहन चोरी करने वाले कई बडे गिरोह का स्वयं सरगना था अगर इसकी किसी बडी एजेसीं से जांच हो गई तो बडी संख्या में चोरी की वाहन बरामद हो सकते है। भिण्ड जिले के थानों मे ंपदस्थ आरक्षक व प्रधान आरक्षकों के वाहनों की जांच की जाए तो अधिकांश के पास चोरी की वाहन उपयोग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह का कहना है कि वाहन चोरी में पकडे गए आरक्षक अजय शर्मा को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। अजय शर्मा द्वारा बेची गई आधा दर्जन वाहनों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस बराबर जांच कर और वाहनों को बरामद करने तथा गिरोह का पता लगा रही है। पुलिस पूरे मामले का बहुत बडा खुलासा करेंगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा उपयोग की जा रही वाहनों की भी जांच कराई जाएगी कि ये वाहन उनके स्वयं की है या चोरी की है।