ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि प्रदेश को माफिया से पूरी तरह मुक्त कराएंगे। इस संबंध में पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन भिण्ड में अभी तक जिला प्रशासन ने माफिया के खिलाफ अभिया नही शुरु नहीं किया है। भिण्ड जिला प्रशासन अभी तक माफिया की पहचान ही नहीं कर पा रहा है। जिला प्रशासन की नजर से देखा जाए तो भिण्ड जिला पूरी तरह माफिया मुक्त है। भिण्ड जिले में माफिया इतनी ताकत के साथ हावी है कि प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है कि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही कर सके। पुलिस प्रशासन भी रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। भिण्ड का रेत माफिया सैकडों वाहन रेत के उत्तरप्रदेश ले जा रहा है उत्तरप्रदेश की इटावा जिले की पुलिस भिण्ड से जाने वाले रेत माफिया के डंपर, ट्रक, और टेªक्टरों को पकड रही है, लेकिन भिण्ड जिले की पुलिस को कुछ इसलिए दिखाई नहीं देता कि पुलिस प्रतिदिन लाखों रुपया माफिया से कमा रही है। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के पर्रायच रेत खदान पर कल देर रात्रि को रेत माफिया के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक के गोली लगने से मौत हो गई। रेत माफिया में हुई गोलीबारी के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। रेत माफिया की 2 दिन पहले शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं हुई रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की इसका नतीजा शिकायत करने वाले को अपनी जान देकर चुकाना पडा।

लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपेन्द्र दीक्षित ने आज यहां बताया कि पर्राचय रेत खदान पर अबैध रुप से रेत ले जाने वाले वाहनों से अबैध बसूली को लेकर गांव के ही कुछ हथियारबंद लोगों ने नाका लगा रखा है जिसकी शिकायत 2 दिन पहले कुछ गांव वालों ने लहार थाने में की थी। इसके बाद गांव के 2 पक्षों में हुए झगडे की शिकायत भी दोनों पक्षों द्वारा लहार थाने में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि कल देर रात्रि को रेत खदान पर चली गोली में अंगद सिंह गुर्जर 24 वर्ष के गोली लगने से उसकी मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार घटना के आज सुवह अंगद सिंह का पोस्ट मार्टम के बाद नरेन्द्र सिंह व मौनू सिंह के अलावा 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ज्ञात आरोपी घटना के बाद फरार हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *