South Africa’s players leave the field after beating the United Arab Emirates in their Cricket World Cup match in Wellington, March 12, 2015. REUTERS/Anthony Phelps (NEW ZEALAND – Tags: SPORT CRICKET)
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। इस वनडे सीरीज़ के बाद भारत को अफअरीका के खिलाफ 3 टी 2- मैच भी खेलने हैं। टी 20 सीरीज 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम का ऐलान कर दिया है। अफ्रीकी बोर्ड ने ये तय किया है कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे। डुमिनी नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जगह कप्तानी करते नजर आएंगे। दरअसल, डुप्लेसिस मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में ही चोटिल हो गए थे। तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। टी 20 सीरीज़ तक भी उनके फिट होने के आसारा लगभग ना के बराबर है। इसी को देखते हुए डुमिनी को कपत्ना बनाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्करम और हाशिम आमला को भी टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह बल्लेबाज क्रिश्चियन जोंकर को टीम में लाया गया है। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और गेंदबाज जूनियर डाला को पहली दफा टी-20 में मौका दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *