ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के सौंधा रेलवे स्टेशन के पास फाटक विहीन रेलवे क्रोसिंग पार कर रही लोडिंग वाहन ग्वालियर से इटावा जा रही पैसेंजर ट्रेन गोहद-सोनी रेल सेक्शन के सोंधा स्टेशन से पहले टकरा गई। हादसे में लोडिंग ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग के परखच्चे उड़ गए। इंजन में लोडिंग फंस गई और करीब 1 किमी घिसटने के बाद ट्रेन के ब्रेक लगे। हादसा कल शाम को हुआ। वहीं ट्रेन शाम करीब साढ़े 5 बजे सोंधा स्टेशन से भिंड के लिए रवाना कर दी गई थी, लेकिन बीच में ही सोनी स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। रात करीब आठ बजे तक ट्रेन सोनी स्टेशन पर ही खड़ी रही। जांच के लिए पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा का कहना है कि तेज म्यूजिक के कारण लोडिंग वाहन के ड्राइवर ने ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना। इससे लोडिंग की ट्रेन से भिड़ंत हो गई।
ग्वालियर से वाया भिंड इटावा के लिए 2.30 बजे रवाना हुई ट्रेन नंबर 59825 की गोहद स्टेशन निकलने के बाद सोंधा स्टेशन से पहले मानव रहित क्रॉसिंग पर लोडिंग मैजिक वाहन से टक्कर हो गई। ट्रेन की स्पीड इतनी तेज थी कि करीब 1 किमी दूर जाकर ब्रेक लगे। इस दौरान लोडिंग के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी इंजन में उलझकर घिसटती गई। इस हादसे में लोडिंग ड्राइवर बृजेश शेजवार 38 वर्ष, निवासी गोहद, जसवंत 40 वर्ष निवासी मातापुरा अंबाह मुरैना, लला बाथम 35 वर्ष निवासी गोहद की मौके पर मौत हो गई। कु. भूरी 16 वर्ष और सूरज लोहपीटा निवासी गोहद को घायल अवस्था में इलाज के लिए गोहद अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। पूरन जाटव निवासी चंदूपुरा की बेटी की 6 मई की शादी है। बेटी की शादी के लिए पूरन जाटव कल अपने बहनोई जसवंत को लेने मुरैना जिले के अंबाह एक लोडिंग गाडी किराए पर लेकर गया था। वहां से वह शादी का सामान खरीदने गोहद गया था। रिश्तेदारों के साथ पूरन की बेटी भूरी भी कपडे लेने गई थी। गोहद से खरीदारी कर लोडिंग वाहन से अपने गांव चंदूपुरा आ रहे थे कि सौंधा रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हो गया। मानव रहित इस रेलवे क्रोसिंग पर तीन बार बडे हादसे हो चुके है जिसमें दो लोगों की जानें जा चुकी है फिर भी रेलवे प्रबंधन ने अभी तक हादसे रोकने के लिए कोई पुख्ता प्रबंधन नहीं किए है।
हादसे की सूचना पर उत्तर मध्य रेल झांसी के एडीआरएम दिलीप सिंह और वरिष्ठ रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा भी सोंधा पहुंचे। मिश्रा ने कहा है कि हादसा रोकने के लिए रेलवे पर फाटक लगाए जाने की कार्यवाही चल रही है। लोगों को सुरक्षा के लिए लोगों को भी जागरुक होना पडेगा।
हादसे की सूचना मिलने पर गोहद, गोहद चौराहा और गोरमी थाने की पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इंजन में फंसी लोडिंग को निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए गोहद अस्पताल भिजवाया।