ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर आज तडके एक ग्वालियर से भिण्ड आ रही एक लोडिंग वाहन ने सडक के किनारे खडे ट्रक में टक्कर मार दी जिससे लोडिंग वाहन में सवार भाई-बहिन सहित लोडिंग वाहन चालक की मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हुए हैं जिन्हें गम्भीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है।
भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगरा निवासी नीलेश रायपुरिया जो छतीसगढ के दंतेवाडा में आयकर निरीक्षक थे। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोट में अपने रिश्तेदार के यहां 20 नवम्बर को होने वाली शादी में शामिल होने दंतेवाडा से अपनी पत्नी श्रीमती स्वाती 32 वर्ष, मॉं सावित्री देवी, दो अहिनों प्रियंका 22 वर्ष व सपना 14 वर्ष के साथ भिण्ड आ रहे थे। आज सुवह वह एक लोडिंग गाडी में जिसमें पहले से ही आधा दर्जन यात्री बैठे हुए थे उसी में नीलेश अपने परिवार के साथ सवार हो गया। लोडिंग वाहन गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारा का पुरा गांव के पास सडक किनारे खडे एक ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन में सवार आयकर निरीक्षक नीलेश रायपुरिया 35 वर्ष व उसकी बहिन प्रियंका 22 वर्ष व लोडिंग गाडी के चालक पानसिंह जाटव की मौके पर ही मौत हो गई तथा पत्नी स्वाती, मॉं सावित्री व छोटी बहिन सपना के अलावा अन्य यात्री प्रेमनारायण, विमलेश, सरमन जाटव, चतुरसिंह व जयप्रकाश गम्भीर रुप से घायल हो जाने पर सभी को ग्वालियर रैफर किया गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि बंजारे के पुरा पर सडक के किनारे खडे ट्रक में लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 9 लोग घायल हुए है सभी घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *