शिवपुरी। लोकायुक्त पुलिस ने आज सायं शिवपुरी में जनपद पंचायत के उपयंत्री राकेश हरीओध को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये जनपद में दबोचा है।
लोकायुक्त पुलिस अधी़क्षक अमित सिंह ने बताया कि शिवपुरी के सतारिया ग्राम निवासी राहुल रावत ने शिकायत की थी कि उपयंत्री राकेश हरीओध मनरेगा के निर्माण कार्यों के साढ़े चार लाख रूपये के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। राहुल रावत की ताई शिवकली रावत गांव की सरपंच है और उनके तालाब व सड़क निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में राशि मांगी गई थी। राहुल रावत पहली किश्त के रूप में 15 हजार रूपये राकेश हरीओध को दे चुका था। आज जैसे ही राशि की दूसरी किश्त दी गई तो लोकायुक्त ग्वालियर से पहुंची टीम ने उसे दबोच लिया।