ग्वालियर । लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता, क्योंकि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। ग्वालियर में शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारे की गौरवशाली परंपरा रही है। हम सब मिलकर इस परंपरा के अनुरूप ग्वालियर में फिर से शांति, सौहार्द्र एवं समरसता का वातावरण बनायें। यह बात राज्य शासन के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने कही। मुख्य सचिव सिंह एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने शनिवार को ग्वालियर में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की संयुक्त बैठक ली।
यहाँ मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान उपद्रव में लिप्त रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो। अधिकारी द्वय ने कहा कि इस आशय के स्पष्ट निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने भी ग्वालियर में शांति एवं सामाजिक सदभाव स्थापित करने में सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही शांति एवं भाईचारे का वातावरण स्थापित करने के लिये अपने – अपने सुझाव भी रखे। बैठक में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, विधायक श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व मदन कुशवाह एवं नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम एम अफजल, संभाग आयुक्त बी एम शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अंशुमन यादव व उप महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, कलेक्टर राहुल जैन व पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि आज की बैठक में शांति एवं भाईचारे के लिये जो रचनात्मक चर्चा हुई है, उस पर हम सब अमल करें, जिससे शहर में फिर से शांति का वातावरण बने। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों से बचने की जरूरत है। मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया पर चल रहे 10 अप्रैल को भारत बंद संबंधी मैसेज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा अभी तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने इसके बारे में प्रशासन व पुलिस को सूचना नही दी है। पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि 2 अप्रैल को उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी। पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने व साक्ष्यों को ध्यान में रखकर कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
एडीजीपी अफजल करेंगे जाँच
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने बैठक में जानकारी दी कि ग्वालियर में उपद्रवियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से संबंधित शिकायतों की निष्पक्ष जाँच के लिये भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम एम अफजल को तैनात किया गया है। वे ग्वालियर में रहकर ही इन शिकायतों का निराकरण करेंगे। यदि किसी व्यक्ति या संगठन को पुलिस कार्रवाई के संबंध में कोई शिकायत है तो वह सीधे ही अफजल को आवेदन दे सकता है।