उरई। उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए लगभग 29 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन आम जनमानस को संक्रमण से बचाने के लिए सख्ती से किया जा रहा है । गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर छोटा- बड़ा, गरीब – अमीर सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कानून समाज के हर व्यक्ति के लिए एक जैसा होता है और इसी समाज के हर व्यक्ति को इस महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों को ताक पर रखने वाले हर व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया।
वहीं कोतवाली प्रभारी कालपी आरके सिंह ने भी बताया विगत 13 मई को वरिष्ठ भाजपा नेता जय कुमार खत्री एवं उनके भाई राकेश अपने अपने प्रतिष्ठानों का शटर बंद कर अंदर से तमाम ग्राहकों को माल बेच रहे थे । इन सत्तारूढ़ नेताओं के खिलाफ भी उसी तरह की कार्रवाई की गई जिस तरह से बाजार के अन्य छोटे-छोटे दुकानदारों के खिलाफ की गयी। लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाला चाहे कितने भी बड़े रसूखवाला हो किसी को पुलिस ने नहीं बक्शा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वाली जनता ही नहीं अगर उनके विभाग का भी कोई पुलिसकर्मी जनता के हितों की उपेक्षा करेगा या अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने में वह संकोच नहीं करेंगे। डॉ सिंह ने जो कहा उसका उदाहरण दो दिन पहले ही पेश कर दिया जब अवैध वसूली में संलिप्त एक कांस्टेबल और होमगार्ड का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और जांच में सही पाये जाने के बाद दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया । इतना ही नहीं दोनों को बर्खास्त करा दिया। कुछ माह पूर्व भी अवैध कार्यों में लिप्त दो उप निरीक्षकों को उन्होंने निलंबित कर दिया था । एक सवाल के जवाब में डॉक्टर यशवीर सिंह ने यह भी बताया जनपद में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पूरी तरह समाप्त करके ही रहेंगे।