ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की मेहगांव पुलिस ने शराब पीने और जुआ खेलने के लिए 15 दिन में लगातार 3 लूट की वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर हुई 2 लूटों को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों ने लूट का माल भी बरामद किया है। मामले में 3 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 मई से 14 जून तक मेहगांव क्षेत्र में 2 और बरासों में एक लूट हुई थी। वारदातों को देखते हुए एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने क्राइम टीम प्रभारी शिवप्रतापसिंह, बरोही थाना प्रभारी दीपेन्द्र जादौन, मेहगांव टीआई मनीष शर्मा और बरासों प्रभारी जितेन्द्र तोमर को सक्रिय किया। पुलिस ने बदमाशों को पकडा तो उन्होंने मेहगांव क्षेत्र में 30 मई और 4 जून को हुई लूट की वारदात करना कबूल कर लिया।
30 मई की रात 10 बजे शौकीराम जाटव निवासी पुरानी बस्ती वार्ड 15 मेहगांव से अपने बेटे आकाश और साले वीरसिंह के साथ बाइक से मेहगांव जा रहे थे। रात करीब 10 बजे हंसपुरा-गढी बंबा के बीच पीछे से काली पल्सर पर सवार होकर 3 बदमाश आए। बदमाश ने कट्टा निकालकर श्री जाटव के सीने पर लगा दिया। बदमाश 70 हजार रुपए, 1 मोबाइल और सोने की जंजीर लूटकर ले गए। जबकि 4 जून को रामदत्त कुशवाह निवासी पीस कॉलेज के सामने कन्हारी, उमेश निवासी इंद्रानगर मेहगांव, मनीष जाटव निवासी कन्हारी और रामनिवास जाटव निवासी शांतिनगर 2 बाइकों पर सवार होकर भिंड रोड स्थित होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। गढी बंबा के पास पांच बदमाश आए और कट्टे लगाकर रामनिवास से एक मोबाइल 4500 रुपए, मनीष से एक मोबाइल, 1250 रुपए, रामदत्त से 1 मोबाइल 5 हजार रुपए और उमेश से एक मोबाइल और 150 रुपए लूटकर ले गए थे। जबकि तीसरी वारदात 13 जून की रात बरासों के सायना गांव में हुई थी। बदमाश कट्टा लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले गए थे।
एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के मुताबिक लगातार हो रही लूट को देखते हुए मेहगांव, बरासों, बरोही और क्राइम टीम को सक्रिय किया। पुलिस ने सबसे पहले सायना से ट्रैक्टर लूट करने वाले रंजीत राठौर निवासी रैंका को गिरफ्तार किया। रंजीत ने पूछताछ में तीनों लूट की वारदात कबूल करने के साथ ही अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकेश जादौन और गुटाली जादौन निवासी सायना को कल सायना गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट करना कबूल कर लिया। आरोपियों से शौकीराम से लूटा गया बैग, 1 हजार रुपए और रामदत्त से लूटा गया मोबाइल जब्त किया। साथ ही लूट में प्रयुक्त होने वाली बाइक और एक 315 बोर का कट्टा और कारतूस जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एसआई सुरजीत तोमर, सुनील सिकरवार भी शामिल रहे।