ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने लूट करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पकड़ा है। पुलिस से गिरोह के सदस्यों ने आठ लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से रायफल, कटटे, जिंदा कारतूस और खटके चार चाकू बरामद किये गये हैं। वहीं इन वारदात में शामिल मास्टरमांइड उदयवीर गुर्जर सहित तीन अन्य बदमाश फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं सीएसपी मुरार रत्नेश सिंह तोमर के दिशा निर्देशन पर कार्यवाही करके एसटीएफ की टीम इन बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों में राहुल उर्फ राज गुर्जर उम्र 19 वर्ष,निवासी सरसपुरा थाना बिजौली,वीरभान पुत्र नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष,निवासी कछपुरा थाना अटेर जिला भिंड,सुजान सिंह गुर्जर पुत्र मलखान सिंह गुर्जर उम्र 18 वर्ष, निवासी गिरगांव थाना महाराजपुरा,राधे तोमर पुत्र जसराम सिंह तोमर उम्र 26 वर्ष,निवासी रछेड थाना महुआ जिला मुरैना,विवेक उर्फ विक्की उर्फ शिवम पुत्र रविंद शर्मा निवासी कसमढ़ थाना महुआ हाल निवास शिवाजी नगर ग्वालियर ,उमेश उर्फ भौदा शर्मा पुत्र महेश शर्मा उम्र 19 वर्ष,निवासी जलका नागरा थाना अंबाह जिला मुरैना हैं। इनके कब्जे से एक राइफल एवं 5 जिंदा कारतूस,एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकल ,एक 315 बोर की अधिया,2 जिंदा राउंड मिले वहीं सुजान के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा,2 जिंदा कारतूस , राधे तोमर के कब्जे से एक खटके दार चाकू मिला, विक्की के कब्जे से एक लाठी ,उमेश के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक जिंदा कारतूस मिला।
वहीं वारदातों का मास्टरमाइंड उदयवीर सिंह तथा उसके चार अन्य साथी सतीश उर्फ भूरा, बलवीर गुर्जर और राजवीर सभी बिजौली थाना क्षेत्र के फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उदयवीर हाल ही में डकैती और ट्रेक्टर चोरी आदि वारदातों के सिलसिले में जेल में बंद था और वहां से छूटा है। पुलिस मास्टर माइंड सहित उदयवीर के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष ने इस गिरोह के सदस्यों को पकडने वाली पुलिस टीम को 10 -10 हजार रुपये की घोषणा की है।