मध्य प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान में तिरंगा फहराने से की। इस बीच उन्होंने कई विपक्षी पार्टियों का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला। सीएम ने अपने भाषण के दौरान व्यापम घोटाले पर सफाई देते हुए कहा कि लोग एमपी को बदनाम करने की केशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो भर्ती की कोई प्रक्रिया ही नहीं होती थी। लेकिन उन्होंने पुलिस भर्ती से लेकर सभी परीक्षाओं के नियम बनाए और घोटाले सामने आने के बाद उनकी जांच भी कराई।
हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है एमपी
अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। अब इस राज्य के माथे से बीमारु होने का कलंक मिट चुका है। उन्होंने व्यापम घोटाले के बारे में कहा कि इसमें गड़बड़ी जीरो पॉइंट जीरो वन फीसदी है। जबकि दूसरे राज्यों में इससे कहीं गुना ज्यादा गड़बड़ी है।
सीएम ने थपथपाई अपनी पीठ
इस बीच सीएम शिवराज ने खुद अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि उन्होंने सिस्टम को साफ कर दिया है। अपने भाषण के बाद उन्होंने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को उनकी वीरता के लिए सम्मान देते हुए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।