भोपाल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बनाए जा रहे कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है.
दरअसल नरोत्तम मिश्रा आज भोपाल में थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनाया जा रहे कानून को और सख्त बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद कानून जल्द कैबिनेट में आएगा और उसके बाद विधानसभा में 28 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र में इसे पेश किया जाएगा’