मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से गुरुवार को संगीत क्षेत्र के तीन महारथियों को सम्मानित किया गया. इनमे वर्ष 2012 के लिए ‘उषा खन्ना’, वर्ष 2015 के लिए ‘उदित नारायण’ और वर्ष 2016 के लिए ‘अनु मलिक’ को यह सम्मान प्रदान किया. प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और संस्कृति राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने इन तीनो महारथियों को सम्मान प्रदान किया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर में हुआ था. साथ ही ये समारोह चार साल के अंतराल के बाद आयोजित हुआ था. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री ‘सुरेंद्र पटवा’ ने की.
वित्त मंत्री तथा इंदौर के प्रभारी जयंत मलैया ने कहा कि, ‘प्रदेश में गीत-संगीत को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार स्थापित किया गया है.’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री ‘सुरेंद्र पटवा’ ने कहा कि मध्य प्रदेश की देश में कला, गीत, संगीत संस्कृति तथा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान है.’
मौके पर सम्मान प्राप्त कर उदित नारायण ने कहा कि, “यह खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश शासन ने मुझे इस सम्मान से अलंकृत किया है. लता मंगेशकर के नाम से सम्मान मिलना मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलने के बराबर है.” प्रसिद्ध संगीत निर्देशक अनु मालिक ने कहा कि, “लता मंगेशकर के नाम से स्थापित पुरस्कार मिलना अपने आप में सबसे बड़ा सम्मान है. सम्मान की परंपरा से कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.” साथ ही ग्वालियर में जन्मीं मशहूर गायिका ऊषा खन्ना ने कहा कि, “मैं मध्य प्रदेश में जन्मी हूं. लता मंगेशकर के नाम से पुरस्कार मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. हालांकि, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे यह सम्मान मिला.”