भोपाल ! जमानत पर छोड़ी गई कमला नेहरू कन्या छात्रावास की तीनों छात्राओं को शुक्रवार को बल पूर्वक छात्रावास से बाहर कर दिया गया। तीनों छात्राओं को हटाने में पांच घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। छात्राओं को हटाने से पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने पंचनामा बनाया। इसके बाद कमरों में रखे सामान को निकालने की कार्रवाई की गई। इस बीच छात्राओं ने जमकर हंगामा भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन छात्राओं द्वारा अन्य छात्राओं को कट्टा दिखाकर धमकाने का मामला सामने आने पर एडीएम दिशा नागवंशी को छात्राओं ने फोन कर तीनों छात्राओं को छात्रावास से हटाने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम ने वार्डन को छात्राओं को हटाने के लिए कहां था। लेकिन, वार्डन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर एडीएम ने पुलिस बल भेजकर हॉस्टल से तीनों छात्राओं को बाहर निकलवाया। साथ ही छात्रावास में अवैध रूप से रहने वाली 30 छात्राओं को दो दिन के भीतर हटा दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, छात्रावास में अवैध रुप से रहने वाली एक छात्रा द्वारा वार्डन पर दबाव बनाने तथा उन्हें पैसे देने के आरोपों की जांच में सामने आया है कि जो लड़कियां अवैध रूप से रह रही थीं वे न तो वार्डन को अलग से पैसा देती थीं और न ही वार्डन पर उन्हें रखने का कोई दबाव था। इसे लेकर एडीएम व एसडीएम ने अलग-अलग लड़कियों से चर्चा की। किसी भी लडक़ी ने इस संबंध में न तो कभी कहीं कोई शिकायत की और न ही आरोपों की पुष्टि की।