ग्वालियर। पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने एक युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने वाले एक युवक रामबरन यादव पुत्र अजीत यादव निवासी बडागांव को पकड कर उसके पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल और सिम बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक को एक युवती ने शिकायत की कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नेहा शर्मा नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आवेदिका के फोटो अपलोड किये हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने उक्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज पांण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम रत्नेश तोमर को सायबर टीम के साथ कार्रवाई करने को कहा। सायबर टीम ने फेसबुक मुख्यालय से पत्राचार कर फर्जी आईडी बनाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित की। फेसबुक से प्राप्त जानकारी से पता चला कि उक्त फर्जी आईजी रामबरन यादव निवासी नयागांव द्वारा बनाई गई है। सायबर टीम ने उक्त व्यक्ति को टे्रस कर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक से मोबाइल और सिम भी बरामद कर ली है। बताया जाता है कि उक्त युवक अपराधी किस्म का है। जिसके विरूद्ध मुरार में पूर्व से कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को ट्रेस करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस युवक को दबोचने वाली टीम में निरीक्षक दामोदर गुप्ता, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, लोकेन्द्र राणा , सुमित भदौरिया , ओमशंकर सोनी, श्याम मिश्रा, महिला आरक्षक सुनीता, राजकुमारी , शिखा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।