नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोना शुक्रवार को भी फिर से लुढ़क गया। इस हफ्ते में सोने की कीमत पर दवाब बना हुआ है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में आई गिरावट का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है। 12 फरवरी को सोना एक बार फिर से गिर गया। आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 440 रुपए तक नीचे गिर गया। हालांकि चांदी की चमक तेज हुई।
सने की कीमत में 440 रुपए क गिरावट आई। 12 फरवरी को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48000 रुपए से नीचे लुढ़क गई। वहीं चांदी की कीमत पर नजर डाले तो सिल्वर के दाम में मामूली तेजी आई और चांदी 68405रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट शुद्धता तक के सोने का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी सोने-चांदी के रेट पर नजर डाले तो 12 फरवरी को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 47528 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 47338 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 43536 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की भाव 35646 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी की कीमत पर जनर डाले तो इसमें 139 रुपए की मामूली तेजी आई। चांदी की कीमत 68405 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। MCX पर सोने की कीमत मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने -चांदी की कीमत पर नजर डाले तो MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 0.07 फीसदी गिरकर 47475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। दोपहर 3 बजे ये 164 रुपए नीचे गिरकर 47344 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 4 जून की डिलीवरी वाले सोने की कीमत 47480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम पर गौर करें तो मार्च वायदा भाव 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 68600 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।