लखनऊ। लखनऊ में थाईलैंड की लड़की की 3 मई को कोरोना से मौत के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर, पुलिस-प्रशासन ने 2 थाईस्पा को सील करवा दिया, यहां पर थाइलैंड की लड़की बीते तीन साल से काम करती थी। इसके साथ ही स्पा के मैनेजर और युवती के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर लखनऊ के 50 से ज्यादा लोग पुलिस के रडार पर हैं। इनसे भी पूछताछ की जाएगी। 

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भाजपा सांसद संजय सेठ की भूमिका को लेकर ट्वीट किया था। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए थे। मामले में राज्यसभा सदस्य सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में यह केस दर्ज किया गया है। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, महेंद्र कुरिया और रामदत्त तिवारी के खिलाफ 67 आईटी एक्ट, आईपीसी 500 में एफआइआर दर्ज कराई गई है। थाइलैंड की स्पा गर्ल की कोरोनावायरस से मौत मामले में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के पुत्र का नाम जोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। आरोपितों ने थाई युवती पियाथेडा को लखनऊ बुलाने का आरोप संजय सेठ के पुत्र पर लगाया था।

आईपीस सिंह ने ख्ुद पर केस दर्ज होने के मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे केस पर कानूनी सलाह ले रहा हूं और अपना पक्ष जल्द सामने रखूंगा। पुलिस ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और अब  राजनीतिक दबाव में आकर इस केस की जांच करने की मेरी मांग पर मेरे ही खिलाफ मुकदमा कर दिया गया। किसी पूंजीपति के निजी सचिव को क्या अधिकार है मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करने का। 

पुलिस की अब तक की जांच में थाईलैंड की युवती के पास ट्रेवल वीजा, पासपोर्ट होने के बाद भी लखनऊ के स्पा सेंटर में उसको नौकरी दिलाने में सलमान नाम के व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है। इसके साथ फोन कॉल सहित कई मामलों में स्पा के मालिक राकेश शर्मा से भी जल्दी पूछताछ होगी। यह लड़की 2010 मे पहली बार लखनऊ आई थी। यहां के स्पा संचालक उसे सैलरी पैकेज पर बुलाते थे। वह टूरिस्ट वीजा पर आकर यहां नौकरी करती और वीजा की मियाद खत्म होते ही अपने देश लौट जाती। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *