भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को विभिन्न लक्ष्यों की समय-सीमा में पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं। मिश्रा आज यहां मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभाग को प्राप्त बजट के साथ ही अब तक किये गये व्यय की भी समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
मिश्रा ने निर्देशित किया कि विभागीय अल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिये सतत् मॉनीटरिंग करें। उन्होंने पुलिस में 4200 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश में विभागीय अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के साथ ही पुलिस आवास निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देशित किया कि माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाये। उन्होंने कहा कि माफियाओं का समूल नाश करना जरूरी है, ताकि प्रदेश के विकास में वे किसी भी प्रकार से बाधक न बन सकें। बैठक में बताया गया कि विभाग को लगभग 77 अरब रूपये का बजट प्राप्त हुआ था, जिसमें से 54 अरब रूपये व्यय किये जा चुके हैं जबकि लगभग 23 अरब रूपये शेष हैं।