भोपाल ! व्यापमं भर्ती परीक्षा फर्जीवाडा मामले में गिरफतार पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित 15 आरोपियों को आज न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पूर्व मंत्री शर्मा को एसटीएफ ने संविदा शिक्षक एवं आरक्षक भर्ती परीक्षा में गिरफतार करने के बाद आज खादय़ निरीक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाडा में भी गिरफतार कर लिया। उन्हें आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एपीएस चौहान के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 10 जुलाई तक की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। शर्मा के अलावा आज उनके पूर्व ओएसडी ओपी शुक्ला को भी 10 जुलाई तक न्यायायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। इसके अलावा व्यापमं के पूर्व नियंत्रक पकंज त्रिवेदी, नितिन महेन्द्रा, अजय सेन, चंद्रकांत मिश्रा और प्रदीप को भी न्यायालय ने 30 जून तक न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में गिरफतार की गई पांच महिला आरोपियों को भी एसटीएफ ने न्यायालय में पेश किया। उन्हें भी न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सुधीर शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज: इस घोटाले में फरार आरोपी सुधीर शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। शर्मा से एसटीएफ दो बार पूछताछ कर चुकी है। तीसरी बार जब एसटीएफ ने उन्हें बुलाया तो वे हाजिर नहीं हुए। बाद में अदालत ने उन्हें फरार घोषित कर दिया और उन पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है।
चार आरोपियों पर इनाम घोषित: एस.टी.एफ. ने वनरक्षक भरती में अनियमितता करने वाले तीन और पी.एम.टी. 2013 में अनियमितता करने वाले एक आरोपी पर इनाम घोषित किया हैं। इन आरोपियो के विरुद्व अपराध दर्ज हैं । एस.टी.एफ. ने पी.एम.टी. 2013 में अनियमिता के आरोपी प्रदीप जैन पुत्र कुन्दन लाल जैन, निवासी 135 गजराज सोसायटी, चांदलोडिय़ा, अहमदाबाद( गुजरात ) पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । एस.टी.एफ. ने वनरक्षक भरती मे अनियमितता के आरोपी सतीश मौर्य पुत्र बालकिशन मौर्य निवासी कुन्दन नगर करौली माता, महलगांव, ग्वालियर , पुष्पेन्द्र यादव, छात्र मेडिकल कालेज, रीवा और सुशील यादव पुत्र कपिलेश्वर यादव, निवासी ग्राम बेलही थाना मोरना जिला सुपोल ( बिहार ) पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *