लंदन। गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन उच्चायुक्त ऑफिस के सामने में पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड नजीर अहमद के नेतृत्व में कुछ लोग कश्मीर की आजादी और खालिस्तान की मांग कर रहे थे, तभी उनके साथ भारतीय मूल के लोगों के साथ हाथापाई हो गई। नजीर अहमद शुक्रवार शाम भारत के गणतंत्र दिवस को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाने के लिए अपने कुछ समर्थकों के साथ लंदन भारतीय उच्चायुक्त के सामने नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन भारतीय मूल और ब्रिटिश ग्रुप ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

भारत पाक समर्थकों के बीच जबरदस्त हाथापाई
लंदन में भारतीय उच्चायुक्त ऑफिस के सामने भारत और पाकिस्तान समर्थकों के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई। भारत और ब्रिटिश ग्रुप्स के लोग नजीर को सवाल कर रहे थे कि कैसे वे खुले तौर पर पाकिस्तान का खेल खेलते हुए ब्रिटिश सिस्टम का उपहास उड़ा रहे हैं। उस दौरान एक इंडियन एक्टिविस्ट ने कहा, ‘मैं यहां लॉर्ड नजीर को कहना चाहता हूं कि जो मेरे राज्य जम्मू कश्मीर के आजादी की मांग कर रहे हैं, लेकिन मैं चाहता हूं की मुझे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, सीजफायर उल्लंघन और प्रोक्सी वॉर से आजादी मिले।’

भारतीय मूल के नागरिकों ने वंदे मातरम और भारत माता के नारे
बता दें कि जब नजीर अहमद लंदन में भारतीय उच्चायुक्त ऑफिस के बाहर अपने समर्थकों को लेकर आए और नारेबाजी करने लगे, तभी वहां तिरंगा लेकर खड़े भारतीय मूल के नागरिकों ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाते हुए भड़ास निकाली। नजीर और उनके समर्थकों के सामने भारतीय मूल के नागरिकों ने वंदे मातरम और भारत माता के नारे लगाए।

नजीर अहम अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं
ब्रिटेन में नजीर अहम अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। 2013 में नजीर को यहूदी विरोधी विवाद की वजह से लेबर पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मेंबर नजीर अहमद ने कहा कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *