रायपुर। देशभर में कोरोना महामारी के बीच ब्?लैक फंगस ने कोहराम मचाकर रखा है। अब ब्लैक फंगस को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल विशेषज्ञों ने कहा है कि मास्क के माध्यम से ब्लैक फंगस शरीर के भीतर पहुंच रहा है। हालांकि इसे लेकर शोध जारी है। अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें कि अब ब्लैक फंगस न केवल मरीजों के आंख, नाक और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा रही है। बल्कि उनकी जान भी ले रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्य अस्पतालों के डॉक्टरों की माने तो ने म्यूकर माइकोसिस या ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की जांच में पता चला है कि वे बिना धोएं लंबे समय तक यूज्ड मास्क पहने रहते थे। इसके कारण उन्हें यह समस्या हो गई।
वहीं इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ सुरेश सिंह नारुका का कहना है कि ब्लैक फंगस की मुख्य वजह स्टेरायड का अनुचित तरीके से इस्तेमाल है। उन्होंने कहा, दूसरी बात यह है कि मैं लंबे समय तक बिना धोएं मास्क पहनने या कम हवादार कमरों मसलन तलघर में रहने जैसे तरीकों को जिम्मेदार मानता हूं। इसलिए मैं कहूंगा कि दूसरी बात भी म्यूकर माइकोसिस को पैदा करने का एक कारण हो सकती है।