भोपाल। रैलियों पर लगी रोक के बाद कांग्रेस उपचुनाव में अब डोर-टू-डोर कैम्पन शुरू करने जा रही है। इसके तरह वह उपचुनाव वाले सभी 28 विधानसभा सीटों पर हर एक घर तक अंतिम सात दिनों में जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हर विधानसभा के पर्यवेक्षक और समन्वयकों के साथ ही जिला अध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदाताओं के डोर-टू-डोर जाने की परम्परा को कांग्रेस इस उपचुनाव में तोड़ने जा रही है। कांग्रेस उपचुनाव वाले सभी क्षेत्रों में घर-घर अपनी बात पहुंचाने के लिए भी सक्रिय होने जा रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव शुरू होने से पहले ही इस पर जोर देना शुरू कर दिया था। उन्होंने हर विधानसभा में बूथ कमेटियों में दस-दस लोगों को रखा था। अब इन दस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के कुछ नेता घर-घर जाएंगे। यह पूरा प्रोग्राम अंतिम सात दिन कांग्रेस चलाएगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कुछ प्रकाशित सामग्री भेजी गई है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का संदेश भी होगा।