विश्व बैंक रेलवे में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि विश्व बैंक के इस निवेश का इस्तेमाल उन डिपार्टमेंट में किया जाएगा, जहां पर इनकी ज्यादा जरुरत है।
रेलवे को उम्मीद है कि विश्व बैंक से मदद मिलने के बाद रेलवे के कई विभाग का स्वरुप और काम करने का तरीका बदल जाएगा। विश्व बैंक ने कहा कि वो रेलवे को इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग, डिजिटाइजेशन और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट करने के लिए पैसा देगा। इसके साथ ही विश्व बैंक रेलवे यूनिवर्सिटी और रेल टैरिफ अथॉरिटी का गठन करने में मदद मिलेगी।
यह पहली बार नहीं है कि जब विश्व बैंक रेलवे में निवेश कर रहा है। इससे पहले विश्व बैंक ने रेलवे के ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को बनाने में मदद की थी। अब बैंक 2 से 3 सालों के लिए रेलवे को एडवाययजरी देगा।